मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट-3 डीएस के प्रक्षेपण की तैयारी कर रहा इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट 3डीएस के प्रक्षेपण के लिए तैयारी कर रहा है। इसरो ने शनिवार को कहा कि इनसैट 3डीएस को जीएसएलवी एफ14 से लॉन्च किया जाएगा। इसे प्रक्षेपण के लिए यूआर राव उपग्रह केंद्र से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) एसएचएआर के लिए रवाना किया गया है।

फरवरी के मध्य में इसे प्रक्षेपित करने का लक्ष्य
सूत्रों के मुताबिक फरवरी के मध्य में इसे प्रक्षेपित करने का लक्ष्य है। इनसैट 3डीएस, विशिष्ट मौसम संबंधी उपग्रह है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मौजूदा कक्षा में इनसैट-3डी और 3डीआर उपग्रहों को सेवाओं की निरंतरता प्रदान करना और इनसैट प्रणाली की क्षमताओं को बढ़ाना है।

Related Articles

Back to top button