महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र की तलाशी ली गई, जहां से विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया गया।
तलाशी लेने गई थी टीम
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि बुधवार शाम को खुफिया जानकारी मिली थी कि कांकेर-नारायणपुर-गढ़चिरौली तिराहे पर वांगेतुरी से सात किलोमीटर पूर्व हिदुर गांव में सशस्त्र नक्सली डेरा डाले हुए हैं। सूचना पर गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू इकाई सी-60 यूनिट के जवानों की एक टीम को इलाके में तलाशी के लिए भेजा गया।
अंधेरे का उठाया फायदा
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर शाम करीब सात बजे हिद्दुर गांव के पास करीब 500 मीटर तक गोलीबारी की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद नक्सली घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
ये सामान जब्त
उन्होंने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान पुलिस ने कुछ विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर, तार के बंडल, आईईडी बैटरी, खदानों के हुक, सौर पैनल, नक्सल साहित्य और बैग बरामद किए गए हैं।