चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का एलान किया गया है। इसको लेकर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन का योगदान अभूतपूर्व है। हर भारतीय उनका सम्मान करता है।

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न को लेकर शुक्रवार को बड़ा एलान हुआ है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया जाएगा। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इसका एलान किया है।

भारत रत्न को लेकर की गई घोषणा के बाद इस पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर बयान दिया है। जयराम ने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन का योगदान अभूतपूर्व है। हर भारतीय उनका सम्मान करता है।

जयराम ने ये भी कहा कि पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और एमएस स्वामीनाथन भारत के रत्न थे, हैं और रहेंगे।

क्याो बोलीं सोनिया गांधी?

उधर सोनिया गांधी ने भी इसको लेकर बयान दिया है। सोनिया से भारत रत्न को लेकर एक पत्रकार ने सवाल किया था। जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं इस फैसला का स्वागत करती हूं।

Related Articles

Back to top button