महाराष्ट्र के अमरावती में भीषण सड़क हादसा; 4 की मौत, 10 घायल

महाराष्ट्र के अमरावती में भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह क्रिकेट मैच देखने जा रहे चार लोगों की उस समय मौत हो गई जब उनके टेम्पो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, टेम्पो में अमरावती शहर की एक क्रिकेट टीम के 21 सदस्य सवार थे और दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे नंदगांव खंडेश्वर तालुका के शिंगनापुर फाटा में हुई।

पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा, “चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने बताया कि टेंपो एक क्रिकेट मैच के लिए यवतमाल जा रहा था जब यह घटना घटी।

Related Articles

Back to top button