उमरिया: चूहों से फैलने वाली बीमारी लेप्टोस्पायरोसिस के मिले छह मरीज

उमरिया में लेप्टोस्पायरोसिस के 6 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय में मिले मरीज के परिजनों और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के सैंपल लिए हैं। जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की निगरानी शुरू कर दी है।

फरवरी माह में आई रिपोर्ट के बाद जिले में दो मरीजों की मौत और एक मरीज जबलपुर में भर्ती होने की जानकारी के बाद पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं। मरीजों के परिजनों के साथ पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग निगरानी में जुटा हुआ है। विभाग के भेजे गए सैंपल में जिला मुख्यालय में तो मरीज नहीं मिले, लेकिन मानपुर विकासखंड के सेमरा और नैगंवा गांव में मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

सावधानी बरतने की अपील
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी जिला एपीडीमियोलाजिस्ट अनिल सिंह ने बताया कि मरीजों की निगरानी की जा रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग को स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरतने बीमार वन्य प्राणियों और पशुओं पर निगरानी के लिए लिखा है।

Related Articles

Back to top button