होम्योपैथी उपचार की मदद से इन बीमारियों को किया जा सकता है ठीक

होम्योपैथी दिवस हर साल 10 अप्रैल को मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद होम्योपैथिक उपचार के बारे में जागरूकता फैलाना है। जर्मन फिजिशियन, स्कॉलर सैमुअल हैनीमैन को होम्योपैथी का जनक माना जाता है।

होम्योपैथी उपचार की ऐसी विधा है जिसमें बिना किसी दर्द के परेशानी दूर की जाती है। साथ ही होम्योपैथी को लेकर एक बात अक्सर कही जाती है कि अगर बीमारी को जड़ से खत्म करना है तो होम्योपैथी का दामन थाम लो, तो आज हम जानेंगे कि किन-किन बीमारियों में यह उपचार असरदार है।

इन बीमारियों में होम्योपैथी है खास कारगर
स्किन की बीमारियां
स्किन से जुड़ी बीमारियों के लिए आज से नहीं, बल्कि काफी पहले से होम्योपैथी दवाओं पर लोग भरोसा करते हैं। दाद-खुजली, सोरायसिस, फंगल इन्फेक्शन, रिंगवॉर्म इन सभी के लिए होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह उपचार कील-मुहांसों से निपटने में भी कारगर है।

सांस-फेफड़ों की दिक्कत
वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसमें किसी तरह की लापरवाही समस्या को और गंभीर बना सकती है। होम्योपैथी की मदद से इस समस्या का उपचार संभव है।

पेट की परेशानियां
पेट से जुड़ी कई परेशानियों में भी होम्योपैथी दवाएं असरदार हैं खासतौर से एसिडिटी, कब्ज, पाइल्स और फिशर में। ये परेशानियां लंबी चलती हैं और नजरअंदाज करने पर बढ़ती जाती है और गंभीर हो सकती हैं।

किडनी की समस्या
अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल के चलते किडनी की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। शुगर और बीपी के मरीजों में किडनी से जुड़ी समस्याएं और ज्यादा देखने को मिलती हैं। होम्योपैथी दवाओं की मदद से किडनी इन्फेक्शन, पॉलिसिस्टिक किडनी, यूरिन इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का उपचार किया जा सकता है।

जोड़ों के दर्द में
जोड़ों के दर्द के लिए भी होम्योपैथी में दवाएं मौजूद हैं। दर्द हल्का है या ज्यादा, होम्योपैथिक दवाओं से काफी हद तक इनसे राहत पाया जा सकता है।

रखें इन बातों का ध्यान
मेडिकल हिस्ट्री जरूरी: इन बीमारियों के इलाज के लिए अगर आप होम्योपैथी इलाज सोच रहे हैं, तो डॉक्टर को बीमारी से जुड़ी अपनी पूरी डिटेल्स बताएं। कौन सी दवाएं आप ले रहे थे, कौन सी जांचें करवाई हैं और क्या रिजल्ट आया, ये सभी डॉक्टर को बताना जरूरी है।

परहेज: भोजन और दवा लेने के बीच कम से कम 15-20 मिनट का गैप रखें। लहसुन और प्याज जैसी चीजें दवा लेने से 1-2 घंटे पहले न खाएं।

Related Articles

Back to top button