रुद्रपुर: नमाज पढ़ने जा रहे युवक के साथ मारपीट…छुरी से सिर पर किया वार

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा गांव में प्रतिबंधित पशु काटने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि ईद की नमाज पढ़ने जा रहे युवक के साथ चार लोगों ने मारपीट की और छुरे से सिर पर वार कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली में दी तहरीर में लंबाखेड़ा निवासी सरफराज अहमद ने कहा है कि गांव के रहने वाले चार लोग खेतों से प्रतिबंधित पशु पकड़कर लाते हैं और उसको काटते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह वह नमाज पढ़ने जा रहा था। इस दौरान उक्त लोग एक घर पर प्रतिबंधित पशु काट रहे थे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। छुरे से किए वार से उसके सिर पर गहरा जख्म हो गया और कान से भी खून बहने लगा।

आरोपियों ने उसके जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से वह नमाज पढ़ने नहीं जा सका। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है और जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button