बैजनाथ के टिकरी व मझैरना गांव की 2 बेटियां बनीं लैफ्टिनैंट

बैजनाथ उपमंडल के टिकरी व मझैरना गांव की 2 बेटियों का चयन लैफ्टिनैंट पद के लिए हुआ है। बेटियों की इस उपलब्धि से जहां परिजन फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। जानकारी के अनुसार टिकरी गांव की रितिका चौधरी का चयन एयर फोर्स अस्पताल बेंगलुरु में बतौर लैफ्टिनैंट हुआ है। रितिका के पिता कुलदीप चौधरी भारतीय सेवा से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर हैं जबकि माता उषा कुमारी गृहिणी हैं। रितिका के पिता ने बताया कि बेटी की आरंभिक शिक्षा विशुद्धा पब्लिक स्कूल से हुई उसके पश्चात उसने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग घणाहट्टी से नर्सिंग स्नातक की डिग्री हासिल की। तदोपरांत शॉर्ट सर्विस कमीशन क्वालीफाई कर उसने बतौर मिलिट्री ऑफिसर अपनी जगह सुरक्षित कर ली। आगामी 2 जून को रितिका बेंगलुरु में ज्वाइनिंग करेगी। रितिका ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने दादा लैफ्टिनैंट भीखम चंद को दिया है।

वहीं मझैरना गांव की अंजलि शर्मा का चयन लैफ्टिनैंट पद पर होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। अंजलि के पिता राकेश प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा माता गृहिणी हैं। अंजलि ने दिल्ली के होली फैमिली कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई की। इस दौरान अंजलि को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के हाथों सिल्वर मैडल भी मिला है। अंजलि अब आईएनएचएस मुंबई कोलाबा में अपनी ज्वाइनिंग देगी।

Related Articles

Back to top button