‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से लिया यूटर्न, कमाई में आया सौ फीसदी उछाल

निर्देशक अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। रिलीज के तीसरे सप्ताह में एंट्री लेने की कगार पर खड़ी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की कमाई की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

वीकेंड पर एक बार फिर से स्त्री 2 के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 18वें दिन स्त्री 2 ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।

तीसरे रविवार को स्त्री 2 ने पकड़ी रफ्तार
नॉन हॉलिडे में बेशक स्त्री 2 की कमाई सिंगल डिजिट में पहुंच गई थी। लेकिन वीकेंड पर एक बार फिर से हॉरर कॉमेडी की इनकम डबल डिजिट में लौट आई है। रिलीज के 18वें दिन एक बार फिर से स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन में मामले में शानदार यूटर्न लिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे रविवार को स्त्री 2 ने 22 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म की कमाई का ये आंकड़ा हैरान करने वाला है। इसके साथ ही राजकुमार राव के फिल्म की कुल इनकम में काफी इजाफा भी देखने को मिला है। 18वें दिन के कलेक्शन का जोड़ दिया जाए तो अब स्त्री 2 की नेट कमाई 502 करोड़ से ऊपर जा चुकी है।

इस साल की सबसे सफल फिल्म बनने के साथ स्त्री 2 ने कमाई के मामले में शानदार रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसके अलावा इस मूवी ने बॉलीवुड और साउथ की कई मूवीज को पीछे छोड़ दिया है।

इन मूवीज के क्लब में शामिल हुई स्त्री 2
बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार करने के साथ ही स्त्री 2 ने इतिहास रच दिया है। कलेक्शन में इस खास उपलब्धि हासिल करने के संग ही स्त्री 2 ने जवान, पठान, गदर 2 और एनिमल जैसी हिंदी मूवीज की सूची में शामिल हो गई है।

Related Articles

Back to top button