Elon Musk को बड़ा झटका : अब नहीं मिलेगा मनचाहा सैलरी पैकेज

 अमेरिकी अरबपति और ऑटोमेकर टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अदालत ने मस्क के 55.8 अरब डॉलर के सैलरी पैकेज को खारिज करने का अपना फैसला बरकरार रखा है।

डेलावेयर कोर्ट में जज Kathaleen McCormick ने टेस्ला के शेयरधारकों के जून वाले फैसले को भी नामंजूर कर दिया, जिसमें एलन मस्क का पैकेज बढ़ाने के लिए वोटिंग की गई थी। अदालत ने पाया कि टेस्ला ने दस्तावेंजों में ‘भ्रामक जानकारी’ दी थी। जज ने अपने फैसले में यह भी कहा कि मस्क का प्रस्तावित वेतन काफी अधिक है और यह शेयरहोल्डर्स के हित में नहीं है।

अदालत ने अपने फैसले में क्या कहा?

अदालत ने इस साल जनवरी में एलन मस्क के प्रस्तावित वेतन को खारिज कर दिया था। अब अदालत ने अपने उस फैसले को बदलने से इनकार किया है।

जज मैक्कॉर्मिक ने फैसले में कहा, ‘टेस्ला ने एलन मस्क को सैलरी पैकेज देने के के लिए शेयरहोल्डर्स को जो दस्तावेज पेश किए हैं, उनमें खामियां हैं। टेस्ला के वकीलों ने अपनी दलीलों में काफी रचनात्मकता दिखाई है, लेकिन उनके सिद्धांत स्थापित कानूनों के खिलाफ हैं। ऐसे में संशोधन के प्रस्ताव को अस्वीकार किया जाता है।’


एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया है?

एलन मस्क ने अदालत के फैसले पर निराशा जताई है। उनका कहना है कि वे फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘किसी कंपनी के फैसले को शेयरधारकों के वोटों से नियंत्रित किया जाना चाहिए, न कि जजों द्वारा।’इस मामले पर टेस्ला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उसने एक्स पर लिखा, ‘डेलावेयर के एक जज न्यायाधीश ने टेस्ला का मालिकाना हक रखने वाले शेयरधारकों के बहुमत को खारिज कर दिया है, जिन्होंने दो बार एलन मस्क को वह रकम भुगतान करने के लिए वोट दिया, जिसके वह हकदार हैं।’टेस्ला का कहना है कि अदालत का फैसला गलत है और हम इसके खिलाफ अपील करने जा रहे हैं। उसने कहा कि अगर इस फैसले को पलटा नहीं जाता है, तो इसका मतलब होगा कि कंपनियों को उनके असल मालिक के बजाय जज चलाते हैं।

क्या है सैलरी पैकेज का पूरा मामला?

दरअसल, मस्क को 2018 में 55.8 अरब डॉलर का कंपनसेशन पैकेज दिया गया। टेस्ला का कहना था कि एलन मस्क ने कंपनी को बढ़ाने सबसे अहम भूमिका निभाई है और वह इस पैकेज के हकदार हैं। लेकिन, टेस्ला के शेयरधारक रिचर्ड टॉरनेटा ने मुकदमा दायर कर दावा किया कि इस पैकेज को खुद मस्क ने तय किया है, जिसे बोर्ड ने मंजूर भी कर लिया।टॉरनेटा ने मस्क पर “अनुचित लाभ” लेने का आरोप लगाया और अदालत से वेतन पैकेज को रद्द करने की मांग की। मस्क ने 2022 के ट्रायल में अपना बचाव करते हुए कहा कि टेस्ला के निवेशक दुनिया के सबसे समझदार हैं और वे उनके नेतृत्व क्षमता पर भरोसा करते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि टेस्ला ने केवल मॉडल 3 की सफलता के कारण ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।

Related Articles

Back to top button