‘इतने लंबे छक्के’, वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर फिर उठे सवाल

पिछले महीने हुई आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर दाव खेला था। राजस्थान ने इस युवा खिलाड़ी के लिए 1.10 करोड़ रुपये खत्म किए थे। तब से ही वैभव चर्चा में हैं। वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इस दौरान उन पर उम्र में गड़बड़ी के आरोप भी लगे जिनका जवाब उनके पिता ने दिया। हालांकि, अब एक बार फिर उनकी उम्र पर सवाल उठ रहे हैं और इस बार आवाज पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठाई है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने वैभव की उम्र पर शक जताया है और कहा है कि वह 13 साल के खिलाड़ी नहीं लगते। जुनैद ने ये सवाल हाल ही में खत्म हुए अंडर-19 एशिया कप में वैभव की बैटिंग को देखने के बाद उठाए हैं। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इतने लंबे छक्के

वैभव ने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर रहे। जुनैद ने सोशल मीडिया पर वैभव का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके साथ लिखा है, “क्या 13 साल का लड़का इतने लंबे छक्के मार सकता है?

वैभव ने इस टूर्नामेंट में दो बार 50 का आंकड़ा पार किया। श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलने से पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ नाबाद 76 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि, फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ नौ रन ही बना सके थे।

पिता ने नकारे आरोप

आईपीएल नीलामी के बाद भी वैभव की उम्र को लेकर सवाल खड़े हुए थे जिन्हें उनके पिता संजीव ने नकारा था। संजीव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा था, “जब वह साढ़े आठ साल का था तब पहली बार बीसीसीआई की बोन टेस्ट का हिस्सा बना था। वह पहले ही अंडर-19 स्तर पर खेल चुका है। हमें किसी का डर नहीं है। वह एक बार फिर उम्र से संबंधित टेस्ट दे सकता है।”

Related Articles

Back to top button