महाराष्ट्र: पवार परिवार इस साल नहीं मनाएगा दिवाली


एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि पवार परिवार ने इस साल दिवाली का त्योहार नहीं मनाने का फैसला किया है। लोकसभा सदस्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारी चाची भारती प्रतापराव पवार का हाल ही में निधन हो गया। वह हम सभी के लिए माँ जैसी थीं। इसलिए, हम, पूरे पवार परिवार ने सामूहिक रूप से इस साल दिवाली नहीं मनाने का फैसला किया है।”

एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने कहा कि पुणे के बारामती इलाके के गोविंदबाग में दिवाली पड़वा के अवसर पर होने वाला वार्षिक दिवाली समारोह और रिश्तेदारों से मिलने का कार्यक्रम भी इस साल नहीं होगा। शरद पवार के छोटे भाई प्रतापराव पवार की पत्नी भारती पवार (77) का इस साल मार्च में निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button