किश्तवाड़ में राज्यसभा सीट पर भाजपा की जीत का मनाया जश्न

भाजपा कार्यालय किश्तवाड़ में राज्यसभा सीट पर भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा को हार्दिक बधाई दी। इस जीत का श्रेय चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील शर्मा (विधायक पाडर-नागसेनी एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता) को दिया। इनके कुशल नेतृत्व और रणनीतिक प्रबंधन से यह कठिन मुकाबला जीत में बदला।

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की खुशी साझा की और पार्टी की एकता, समर्पण एवं नेतृत्व पर गर्व व्यक्त किया। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यह जीत जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और इससे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती और जनसमर्थन का प्रमाण मिलता है।

पार्टी कार्यालय में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, पार्टी की नीतियों तथा संगठन की एकजुटता का परिणाम है। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने श्री सुनील शर्मा को उनके कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी। कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी पार्टी को विजय दिलाकर गर्व का अवसर प्रदान किया है।

Related Articles

Back to top button