पंजाब में ठंड का कहर: सीवियर कोल्ड डे पर ठिठुरे अमृतसर और पटियाला

बेहद घने कोहरे के चलते अमृतसर में दृश्यता शून्य रही। एसबीएस नगर में केवल 5 मीटर, बठिंडा व फरीदकोट में 50 मीटर से कम, पटियाला में 70 मीटर और गुरदासपुर में 100 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 18 जनवरी से तीन दिनों तक कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

पंजाब में सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 8.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान में 2.7 डिग्री की गिरावट देखी गई। बठिंडा 3.2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। अमृतसर व पटियाला में सीवियर कोल्ड डे की घोषणा की गई।

बेहद घने कोहरे के चलते अमृतसर में दृश्यता शून्य रही। एसबीएस नगर में केवल 5 मीटर, बठिंडा व फरीदकोट में 50 मीटर से कम, पटियाला में 70 मीटर और गुरदासपुर में 100 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 18 जनवरी से तीन दिनों तक कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। अमृतसर का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, लुधियाना 5.4, पटियाला 4.4, गुरदासपुर 3.5, एसबीएस नगर 4.5, फरीदकोट 5.1, होशियारपुर 5.6 और रूपनगर 5.0 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान अमृतसर में 8.8 डिग्री, लुधियाना 10.8, पटियाला 9.6, पठानकोट 8.5, बठिंडा 13.5, फरीदकोट 13.6, एसबीएस नगर 8.5 और होशियारपुर 8.4 डिग्री रहा।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि वीरवार को बेहद घना कोहरा पड़ने के साथ कुछ क्षेत्रों में कोल्ड डे रहेगा। आने वाले दिनों में पंजाब में ठंड और कोहरे का असर जारी रहेगा। लोगों से सड़क पर सतर्क रहने और वाहन धीमी गति से चलाने की अपील की गई है। दृश्यता शून्य के कारण अमृतसर की सड़कों पर वाहन और लोगों की आवाजाही प्रभावित रही।

Related Articles

Back to top button