रणजी ट्राफी राउंड-6: जलज सक्सेना ने झटके 10 विकेट, बडोनी ने जड़ा तूफानी शतक

आयुष बडोनी (111) के शानदार शतक की मदद से दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 381 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप-डी मैच के तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश के सामने 327 रन का लक्ष्य रखा। हिमाचल ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 31 रन बनाए हैं और उसे अंतिम दिन 296 रन बनाने होंगे।

स्टंप के समय शुभम अरोड़ा 15 और अंकित कलसी सात रन पर खेल रहे थे। धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली बडोनी के शतक तथा यश ढुल (82) और अनुज रावत (54) के अर्धशतकों से मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

दिल्ली के लिए क्षितिज शर्मा 27 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के तीसरे दिन 311 रन से आगे खेलते हुए हिमाचल अपनी पहली पारी में सिर्फ आठ रन और जोड़ सका। तीसरा दिन पूरी तरह बडोनी के नाम रहा जिन्होंने शानदार प्रदर्शन टीम को मुश्किल से निकाला।

रणजी ट्रॉफी राउंड-6 के तीसरे दिन के मैचों का संक्षिप्त स्कोर

एलीट ग्रुप ए
हरियाणा (509) ने झारखंड (119 और 185 एफ/ओ) को एक पारी और 205 रनों से हराया
सर्विसेज (333) ने मणिपुर (67 और 70) को एक पारी और 196 रनों से हराया
महाराष्ट्र (208 और 187/3) विदर्भ (552) से 157 रन पीछे
सौराष्ट्र (328 और 174/4) राजस्थान (257) से 245 रनों से आगे

एलीट ग्रुप बी
मुंबई (351 और 97/1) ने छत्तीसगढ़ (350) से 98 रन की बढ़त बना ली
बंगाल (180 और 77/2) को 372 रन चाहिए बनाम केरल (363 और 265/6) आंध्र (261 और 271/5) उत्तर प्रदेश (198) से 334 रनों से आगे
बिहार (207 और 168/3 एफ/ओ) असम (405) से 30 रन से पीछे

एलीट ग्रुप सी
चंडीगढ़ (356 और 116/0) ने त्रिपुरा (438) को 34 रन से आगे कर दिया
तमिलनाडु (151 और 36/1) को कर्नाटक (366 और 139) के विरुद्ध 319 रन चाहिए
पंजाब (219 और 40/4) को 371 रन चाहिए बनाम गुजरात (339 और 290/8) गोवा (200 और 93/1) को 213 रन चाहिए बनाम रेलवे (297 और 208)

एलीट ग्रुप डी
ओडिशा (169 और 17/2) को 360 रन चाहिए बनाम उत्तराखंड (342 और 203/8 दिन)
बड़ौदा (132 और 201/3 एफ/ओ) मध्य प्रदेश (454) से 121 रन से पीछे
हिमाचल प्रदेश (319 और 31/1) को 296 रन चाहिए बनाम दिल्ली (264 और 381/6 डी)
जम्मू एवं कश्मीर (106 एवं 152) ने पुडुचेरी (172 एवं 67) को 19 रन से हराया

प्लेट ग्रुप (सेमीफाइनल)
पहला सेमीफाइनल: हैदराबाद (462/8डी) ने नागालैंड (206 और 188 एफ/ओ) को एक पारी और 68 रनों से हराया
दूसरा सेमीफाइनल: मेघालय (145 और 156/4) ने मिजोरम (144 और 153) को 6 विकेट से हराया

जयंत यादव (पांच विकेट) और निशांत सिंधू (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप-ए मैच के तीसरे ही दिन झारखंड को पारी और 205 रन से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की। हरियाणा ने पहली पारी में 509 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में पहली पारी में झारखंड की टीम 119 रन पर सिमट गई और उसे फोलोआन की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। झारखंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी लचर रही और टीम 185 रन में सिमट गई। झारखंड की ओर से दूसरी पारी में उत्कर्ष ¨सह ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button