16 फरवरी का राशिफल

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और संतान के करियर में एक अच्छा उछाल आएगा। आपके घर परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप किसी विशेष व्यक्ति से मिल सकते हैं। आप किसी काम को लेकर उत्साहित रहेंगे, लेकिन उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको श्रेष्ठजनों का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप अपनी शान शौकत और दिखावे में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर समस्या हो सकती है। कानूनी मामलों में आपसे कोई चूक होने के कारण आपके विरोधी इसका फायदा उठा सकते हैं। आप किसी से बहुत ही तोलमोल कर बोले और यदि आपने किसी के कहने में आकर निवेश किया, तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। प्रशासनिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है। संतान की शिक्षा में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो आप उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का प्रेम परवान चढ़ेगा और वह एक दूसरे के प्रति समर्पित नजर आएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको बिजनेस में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आपका व्यापार गति पकड़ेगा। आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोड़ें, नहीं तो समस्या होगी, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें अपने सहयोगियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों में न आए, नहीं तो लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपका धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कामों की अधिकारी तारीफ करेंगे, जिसके कारण आपका प्रमोशन भी हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप यदि किसी समारोह में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने शारीरिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, जिसमें आपको ढील देने से बचना होगा। आप अपने कामों को अनदेखा न करें और संतान से यदि आपने कोई वादा किया था, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आज सुलझता दिख रहा है। आवश्यक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कामों के समय रहते हल कर लेना होगा, तभी वह पूरे हो सकेंगे। आप अपने जरूरी कामों में आलस्य ना दिखाएं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। निजी जीवन में चल रही समस्या आपको परेशान करेंगी। साझेदारी में यदि आपने किसी काम की शुरुआत की है, तो आप उसमें पार्टनर की किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं। आपका किसी भूमि या भवन आदि को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपको समस्या आएगी। आपके किसी मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। आपको किसी तर्क-वितर्क में पड़ने से बचना होगा। यदि अपने भावुकता में कोई निर्णय लिया, तो बाद में आपकी कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। यदि उसमें बदलाव किया, तो बाद में परेशानी होगी। अपनी जिम्मेदारियों में ढील ना दें। नए लोगों से आपको दूरी बनाकर रखनी होगी। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी बुद्धि से काफी सारी मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके खर्चे बढ़ने से आपको चिंता होगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। आप किसी बचत की योजना में धन लगा सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मामलों में सावधान रहने के लिए रहेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने निजी मामलों में धैर्य से काम लेना होगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए समस्या बन सकता है। माता-पिता से आप अपनी कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको बड़ों की बातों को अनदेखा करने से बचना होगा। आप संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। आपको अपने भाई बहनों से निजी मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपका सामाजिक गतिविधियों पर पूरा फोकस रहेगा। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनों से संबंधों को बेहतर बनाए रखना होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। जनकल्याण के कार्य में आपका पूरा साथ रहेगा। आपको विदेश से व्यापार करना अच्छा रहेगा। आप अपनी कुछ बातें जीवनसाथी से गुप्त रख सकते हैं, जिसके कारण बाद में आपके रिश्ते में दरार भी पैदा हो सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा और आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपके मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती है। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button