दमोह: जबलपुर स्टेट हाईवे पर अनाज से भरे ट्रक में लगी आग

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के सिग्रामपुर चौकी अंतर्गत गुबरा गांव में गुरु कृपा ढाबे के समीप बुधवार रात अनाज से भरे चलते ट्रक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की लपटों से घिर गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही सिग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी रहा और पूरा ट्रक आग में घिरा रहा। बताया जा रहा है कि मवेशियों का आहार फुकली से भरा ट्रक छतरपुर से जबलपुर जा रहा था। गुबरा गांव के समीप चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई, जिससे स्टेट हाईवे पर आग देख वाहन रुक गए।

देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और चालक ट्रक से कूद गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जाता है। इसके चलते ट्रक में में लगी आग धीरे-धीरे मवेशियों की फुकली के बोरों तक पहुंच गई। इससे के फुकली सहित ट्रक जलकर खाक हो गया।

कटंगी से पहुंचा फायर ब्रिगेड वाहन
घटना की सूचना लगते ही सीग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े। प्रधान आरक्षक रणधीर सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्काल सूचना देकर कटंगी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अनाज और ट्रक जल चुका था।

Related Articles

Back to top button