मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 ने वडाला इलाके में अवैध तरीके से रह रहे 38 वर्षीय अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह अफगान का नागरिक है और 2007 से ही मुंबई में रह रहा है।
अफगान नागरिक की पहचान जहीर अली खान के तौर पर की गई है। पुलिस ने उसके पास से अफगान पासपोर्ट, पैनकार्ड और टीकाकरण प्रमाणपत्र जब्त कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद अफगान नागरिक को अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने 26 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
भारत में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार
मुंबई में पार्कसाइट पुलिस ने भारत में अवैध तरीके से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक पिछले 25 वर्षों से मुंबई में वैध तरीके से रह रहा है। तीनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान 58 वर्षीय यूसुफ सोफान, 52 वर्षीय मोमिनुल्लाक शेख और 69 वर्षीय उमेदुल्लाक नुरुलहक के तौर पर की गई है। पुलिस को संदेह है कि यहां बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से रह रहे हैं। पार्कसाइट पुलिस ने बताया कि इस मामले में उनकी जांच जारी है।