पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में युवक की चाकू घोंप कर की हत्या

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में लूटपाट के दौरान हत्या की वारदात सामने आई है। लूटपाट के दौरान युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है। बदमाश युवक का बैग लूट कर ले गए। फिलहाल, पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन चल रही है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात मंडावली थाना पुलिस को 12 बजकर 46 मिनट पर सूचना मिली थी। सूचना देने वाले ने बताया कि वो और उसका 32 वर्षीय दोस्त नरेंद्र सीएनसी गैस स्टेशन के सामने डीडीए पार्क से आईडी एक्सटेंशन से शराब लेने के लिए जा रहे थे।

तभी चार अनजान लोग आए और नरेंद्र पर कई बार चाकू से हमला किया। बदमाश उसका बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान बैग और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। नरेंद्र पुत्र महराम, इंदिरा गली, मंडावली का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button