1 मार्च का राशिफल

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं, जिससे उनके जीवन में खुशहाली रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन आप टीमवर्क के जरिए अपने कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपको किसी काम को लेकर अति उत्साहित नहीं होना है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। किसी अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान देगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे, लेकिन परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने डेली रूटीन को बनाए रखने के लिए रहेगा। आप उसमें बदलाव न करें और यदि आपने किसी अजनबी पर अधिक भरोसा किया, तो वह आपके उसे भरोसे को तोड़ सकता है। आपको खर्चो के साथ-साथ अपने बचत पर भी ध्यान देना होगा, तभी आप अपने भविष्य के लिए कुछ योजनाएं बना पाएंगे। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आवश्यक मामले गति पकड़ेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षमता में वृद्धि लेकर आएगा और आप अपने कारोबार में आगे बढ़ेंगे, लेकिन आपको अपने माता-पिता से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप अपनी आय और व्यय में बजट बनाकर चले, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। मित्रों का साथ और समर्थन बढ़ेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपको लोगों की भावनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। शैक्षणिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अपनी भावनाओं पर पूरा नियंत्रण बनाए रखें। किसी काम के चलते आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको किसी वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर चले, नहीं तो समस्या हो सकती है। वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर पूरा ध्यान दें और आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी होगी। भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति होगी। आपको अपनी पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा। विदेश में रह रहे परिजन से आपको फोन कॉल के जरिए आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है, जिससे आपका मन परेशान रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। मेलजोल का दायरा भी बढ़ेगा। आपको एक के बाद एक सूचना सुनने को मिल सकती है। जन कल्याण के कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। संतान की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपने किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। आपके यहां परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। सभी का सहयोग बना रहेगा। व्यक्तिगत मामलों में आप सावधान रहें और आपको कोई मूल्यवान वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। परंपरागत कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। किसी चीज के संरक्षण में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखें। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको आवश्यक कामों में तेजी दिखानी होगी और और आर्थिक मामलों में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आपके परिवार के सदस्यों में सामंजस्य बना रहेगा। आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपके ऊपर कामों का बोझ अधिक रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज के दिन आपको किसी कानूनी मामले में सावधान रहना होगा, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। आप किसी के प्रलोभन में ना आएं। आप अति उत्साहित होकर कोई काम ना करें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है और किसी योजना में धन लगाने से पहले उसके नीति- नियमों पर पूरा ध्यान दें। यदि आपने जीवनसाथी से कोई बात गुप्त रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपका कोई मित्र आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य की पूर्ति के लिए रहेगा और कामों में तेजी आएगी। व्यावसायिक क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको शासन व प्रशासन के मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा और आप अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो उन्हें पूरा करने में समस्या सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों की पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आपको कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा। सामाजिक योजनाओं को बल मिलेगा। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है और आपकी पद पर प्रतिष्ठा बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में आपको जीत मिलेगी। आप अपने कामों में आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको विभिन्न गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप सभी को जोड़कर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। निजी संबंधों में मधुरता आएगी। विभिन्न कार्यों में तेजी आएगी और आपको यदि कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे आप तुरंत आगे ना बढाएं। आध्यात्मिक के कार्य की ओर अग्रसर रहेंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको अपने किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य समस्याओं में लापरवाही दिखाने से बचना होगा, नहीं तो वह बाद में कोई बड़ी बीमारी बन सकती हैं। कामकाज को लेकर आप किसी से कोई बातचीत करें, तो उसमें स्पष्टता बनाए रखें और अपने आवश्यक कामों की सूची बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको परिवार के लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा। आप इधर-उधर के कामों में ना पड़े और आप बिजनेस में कोई जोखिम न उठाएं, नहीं तो बाद में इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Back to top button