3 दिन पूर्व बकरी चराने गई 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कांड,पढ़े पूरा मामला

खबर देवरिया जिले से है, जहां 03 दिन पूर्व बकरी चराने गई 08 वर्षीय मासूम बच्ची सोना का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर शव को तालाब के किनारे फेंका गया था। अब इस मामले पर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो बाल अपचारी समेत तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

बता दें की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोर स्थान गांव की रहने वाली 08 वर्षीय मासूम बच्ची सोना अपने गांव की बगल की तालाब में तीन दिन पूर्व बकरी चराने गई थी। जहां उसका दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी। तभी पुलिस के हाथ कुछ सबूत लगे जहां पुलिस ने तिलई बेलवा गांव के रहने वाले दो बाल अपचारी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस दौरान जब पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि, “हम लोग मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे थे, तभी सोना वहां आ गई और हम लोगों को वीडियो देखते हुए देख लिया। उसने लोगों से बताने की धमकी गई थी। जिसके चलते हम लोगों ने उसके दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए बताया कि तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button