ग्लिसरीन का इन तरीकों से करें बालों में इस्तेमाल

मौसम बदलने के साथ ही स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। बाल झड़ने की समस्या से तो लगभग हर मौसम में ही लोग परेशान रहते हैं। इस मौसम में ड्राइनेस के चलते बाल और तेजी से टूटते हैं। ऐसे में उन्हें हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करें। वैसे आपको बता दें बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करने में ग्लिसरीन का इस्तेमाल भी काफी फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

बालों में ग्लिसरीन का ऐसे करें इस्तेमाल
गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन

  • इसके लिए बालों की लंबाई के हिसाब से बराबर-बराबर मात्रा में ग्लिसरीन और पानी मिलाएं।
  • फिर इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिक्स करें। साथ ही कुछ मात्रा में एसेंशियल ऑयल भी।
  • बालों पर इसे अप्लाई करें।
  • 15 मिनट बाद शैम्पू कर लें।
  • इससे बालों की ड्राइनेस कम होती है।

शहद के साथ ग्लिसरीन का इस्तेमाल

  • इसके लिए शहद और ग्लिसरीन की बराबर मात्रा लेनी है।
  • इसमें 1 से 2 चम्मच नारियल तेल की मिलाएं।
  • अच्छे से मिक्स करके बालों में अप्लाई करें।
  • 30 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू कर लें।

एलोवेरा जेल के साथ ग्लिसरीन का इस्तेमाल

  • एलोवेरा जेल बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर करता है।
  • एक कटोरी में ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल को बराबर मात्रा लेकर अच्छे से पीस लें।
  • इसे बालों में लगाएं।
  • इसे लगाने से बालों का टूटना और झड़ना बंद हो जाता है।

एवॉकाडो के साथ ग्लिसरीन का इस्तेमाल

  • 2 चम्मच एवोकाडो के गूदे में इतनी ही मात्रा में ग्लिसरीन मिक्स करें।
  • अब इसमें ऑलिव ऑयल मिला दें।
  • इसे बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं।ऑ
  • 15 मिनट तक बालों में लगाए रखने के बाद बालों को धो दें।
  • बालों की चमक और मजबूती बढ़ती है।

Related Articles

Back to top button