महाराष्ट्र: शरद पवार से मिलने पहुंचे वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आज राकांपा-शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने शरद पवार के साथ बैठक भी की। इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के एक भी नेता शामिल नहीं हुए।

महाराष्ट्र में कांग्रेस, राकांपा-शरदचंद्र पवार और शिवसेना (यूबीटी) एकसाथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं का शरद पवार से मिलना इस बात का संकेत देती है कि कहीं शिवसेना की अनुपस्थिति में ही कांग्रेस और राकांपा-शरदचंद्र पवार सीट बंटवारे पर चर्चा तो नहीं कर रही। इस बैठक में रमेश चेन्निथला और बालासाहेब थोराट भी शामिल हुए। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के एक भी नेता मौजूद नहीं रहे।

बैठक को लेकर क्या बोले नेता
इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने मीडिया से बीत की। उन्होंने बताया, “चुनावों की घोषणा होने वाली है, इसे लेकर चर्चा हुई। बैठक में चुनाव प्रचार और इंडिया गठबंधन की होने वाली सभा को लेकर भी चर्चा हुई।”

राकांपा-शरदचंद्र पवार नेता अनिल देशमुख ने कहा, “कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यहां पहुंचे थे। वे राहुल गांधी की सभा को लेकर न्योता देने पहुंचे थे। सीट बंटवारे को लेकर निर्णय हो चुका है, कुछ सीटों पर चर्चा जारी है।”

Related Articles

Back to top button