मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पोलो ग्राउंड इलाके में शनिवार की रात को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद केमिकल से भरा ड्रम फट गया आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल मच गया था।
आग का धुआं काफी दूर तक नजर आ रहा था। आग विशाल इंक एंड केमिकल फैक्ट्री में लगी थी। बताया जा रहा है कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किन कारणों के चलते यह आग लगी है। फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
फैक्ट्री में रखा सामान आग लगने के बाद जलकर राख हो गया है। छुट्टी होने के कारण कोई कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं था। जेसीबी से आसपास की दीवारों को हटाया गया ताकि आग ज्यादा नहीं फैले।