एएमयू के विधि विभाग की छात्रा प्रिंसी भारद्वाज को अमेरिकन काउंसिल ने चुना है। दुनियाभर में एक लाख से अधिक पूर्व छात्रों के नेटवर्क से पूर्व छात्र परिषदों के 50 असाधारण पूर्व छात्रों में से प्रिंसी का चुनाव हुआ है। जो संगठन के 50 पूर्व छात्रों की 50 वर्षों की पहल को चिह्नित करता है।
प्रिंसी, वर्ष 2016 में एएमयू में इंग्लिश एक्सेस माइक्रोस्कॉलरशिप प्रोग्राम का हिस्सा बनी थीं। वर्ष 2017 में उन्हें पुणे में एक शिविर में भाग लेने के लिए भारत और अफगानिस्तान के 60 प्रतिभागियों में से एक के रूप में चुना गया था। वर्ष 2018 में उन्हें पुणे में एक शिविर में काउंसलर के रूप में काम करने के लिए चुना गया था। वर्ष 2023 में उन्होंने मैसूर में ऑल इंडिया एक्सेस एल्युमिनाई कम्युनिटी सर्विस वर्कशॉप में एक संरक्षक के रूप में काम किया।