दमोह के जबेरा ब्लॉक में आने वाले तीन गांवों में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कई किसानों की फसल जलकर खाक हो गई। इसमें उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। जबेरा तहसील के सिंगपुर, भाट खमरिया, सिमरी जालम गांव में यह हादसा हुआ।
सिमरी जालम बस्ती के समीप खेत के ऊपर से निकली बिजली लाइन में तेज हवाओं के चलने से बिजली के तार आपस में टकराए। स्पार्किंग से निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों के प्रयासों के बाद भी कई किसानों की फसल आग की चपेट में आ गई और जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने प्रयास किया। इसके बाद तेंदूखेड़ा एवं दमोह से दमकल वाहन ने आकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से लगी आग
भाट खमरिया गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खेत में लगी पांच एकड़ की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कोहराम मचा दिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जैसे-तैसे करके आग पर काबू पा लिया गया। तब तक किसान प्रहलाद लोधी के पांच एकड़ के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एक ही दिन में तीसरी आगजनी की घटना सिंगपुर में हुई। यहां आग ने इस तरह से तबाही मचाई कि 25 से 30 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों का लाखों रुपए के नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने शासन से मुआवजे की मांग की है।