उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार को आत्मा हिलाने वाली खबर सामने आई। यहां पेड़ से मात्र एक शहतूत तोड़ लेने पर प्रधानाध्यापक ने चौथी का छात्रा को बेरहमी से पीटा। उसकी पीठ पर उकरे खूनी निशान प्रधानाध्यापक के बेरहमी की दास्तां बयां कर रहे हैं। छात्रा दर्द से छटपटाते हुए फिर से गलती न करने की गुहार लगाती रही, लेकिन प्रधानाध्यापक का दिल नहीं पसीजा। वह उसे पीटते रहे।
घटना टूंडला थाना क्षेत्र के नगला केसों गांव की है। गांव निवासी राम नरेश की 9 वर्षीय बालिका कु. रौना प्राथमिक विद्यालय-अनवारा में कक्षा चार की छात्रा है। स्कूल परिसर में एक शहतूत का पेड़ लगा है। सुबह रौना ने पेड़ से एक शहतूत तोड़ लिया। इसे प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र ने देख लिया। इसी बात पर प्रधानाध्यापक का पारा चढ़ गया। उन्होंने टेबल में रखी स्टील की स्केल उठाई और छात्रा पर बरसानी शुरू कर दिए।
प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कुछ देर तक तो छात्रा बर्दाश्त करती रही लेकिन जब सहनसीमा पार हो गई तो वह चीख पड़ी। उसके चीखने पर भी प्रधानाध्यापक को रहम न आई। वह उसे पीटते रहे। पिटाई से सहमी छात्रा घर पहुंची। उसने परिजन को पूरी बात बताई। परिजन ने ग्राम प्रधान को बात बताई। साथ ही थाने पहुंचकर शिकायत की। आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जांच करके करेंगे कार्रवाई
एबीएसए ज्योति पाठक ने कहा कि छात्रा को पीटने की जानकारी हुई है। घटना की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा ने कहा कि घटना की अभी लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।