पंजाब: स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचे पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार सुबह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। चन्नी ने आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार से पहले गुरुद्वारा साहिब में जाकर आशीर्वाद लिया

स्वर्ण मंदिर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में चन्नी ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा से प्रत्याशी सुशील रिंकू पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी ढेहरी टप जाए, वो प्रदेश में बदलाव को लेकर कुछ नहीं कर सकता। दरअसल चन्नी ने यह तंज रिंकू द्वारा पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने और फिर आप को छोड़कर भाजपा में शामिल होने की दल बदल की नीति पर कसा।

चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बदलाव का ढिंढोरा पीट कर प्रदेश में आई थी लेकिन आज प्रदेश की जनता यह जान चुकी है कि उनके कार्यकाल में कोई भी काम नहीं हुए हैं।

चन्नी ने कहा कि जब रिंकू कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ थे तब रिंकू उनके लिए एक इंकलाब थे, अब जब रिंकू ने फिर आप का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं तो वह एक बार फिर गद्दार साबित हो गए हैं। चन्नी ने कहा कि जो बार-बार अपने बदलाव के लिए दल बदले, वह प्रदेश के लिए कोई बदलाव नहीं ला सकता।

Related Articles

Back to top button