ग्वालियर: नकली नोटों की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस के हाथ एक नकली नोट का सप्लायर लगा है, जोकि दूध के धंधे की आड़ में इलाके में नकली नोट सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 और 100 के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी कहां से इन्हें लेकर आता था और कहां-कहां सप्लाई करता था इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

ग्वालियर की बिजौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बेरजा गांव के पास एक दूधिया कारोबारी द्वारा नकली नोट चलाए जा रहे हैं। सूचना पर बिजौली थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और आरोपी रणवीर जाटव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 39000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

नकली नोटों का गोरखधंधा
आरोपी से बरामद नोटों में 100 और 50 के नकली नोट शामिल है, जोकि बिल्कुल असली की तरह प्रतीत होते हैं। आरोपी से नकली नोट बरामद करने के साथ ही पुलिस अब उससे पूछताछ में लगी है, जिससे नकली नोट के इस पूरे गोरख धंधे से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा सके।

Related Articles

Back to top button