मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत संजय गांधी ताप विद्युत कॉलोनी परिषद में स्थित चिकित्सालय में मुख्य अभियंता की मौजूदगी में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मुख्य अभियंता ने बताया कि आज 150 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। और देखते ही देखते शाम 5 बजे तक 150 प्लस यूनिट्स का रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाने का काम कॉलोनी वासियों के द्वारा किया गया है।
रक्तदान शिविर के दौरान अक्सर देखने में आता है कि लोग जागरूकता की कमी के कारण रक्तदान शिविरों में रक्तदान करने के लिए शिविरों तक नहीं पहुंच पाते है। लेकिन आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष पर संजय गांधी केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने जागरूकता की मिसाल पेश की है। जितना लक्ष्य रखा गया था उससे कही अधिक आज रक्तदान किया गया है।