चपरासी की बेटी बनेगी डॉक्टर, मानसी मिश्रा ने नीट एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में सफलता की हासिल

उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चपरासी श्रीनिवास मिश्रा की बेटी मानसी मिश्रा ने नीट एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है। मानसी ने 720 में से 649 अंक पाकर आल इंडिया की 30736 रैंक और जनरल कैटेगरी में 12127 रैंक पाई है।

इन्होंने कुल 24 लाख परीक्षार्थियों में लगभग 23 लाख 70 हजार प्रतियोगी छात्रों को पीछे छोड़कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। मानसी ने अपने बड़े भाई रोहित मिश्रा की कल्पश्री कोचिंग सेंटर आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा, आगरा से पढ़ाई की।

इस समय आगरा कॉलेज आगरा से BSC द्वित्तीय वर्ष की छात्रा हैं। इनके पिता चतुर्थ क्लास कर्मी हैं। भाई रोहित मिश्रा आगरा कॉलेज से MSC केमिस्ट्री से अध्ययनरत हैं। मां कल्पना मिश्रा ग्रहणी हैं।

Related Articles

Back to top button