भोपाल के करोंद में मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में करोंद चौराहा पर एक मोबाइल की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आग में सैकड़ों नए और पुराने मोबाइल जलकर राख हो गए हैं। 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, गनीमत रही पास की दुकान जलने से बच गईं हैं। यह घटना देर रात 2:30 बजे की है। आग की सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी मोबाइल की शॉप में लगी आग की लपटें 10 से 15 फीट तक ऊंची उठ रहीं थीं। लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

आसपास बनी दुकान आग की चपेट में आने से बच गईं…
आसपास बनी दुकानें आग की चपेट में नहीं आ सकी बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। लेकिन आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है और सैकड़ों मोबाइल जल गए हैं। दमकल के साथ आसपास के लोग भी आग पर काबू पाने के लिए जुट गए थे और जैसे ही आसपास के लोगों ने मोबाइल की दुकान में आग को लगता हुआ देखा तत्काल दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी गई।

Related Articles

Back to top button