मुंबई एयरपोर्ट के एक ही रनवे पर आ गए दो विमान, एयर इंडिया और इंडिगो में होने वाली थी टक्कर

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम को एक भीषण हादसा होने से बाल-बाल बच गया, जिसमें सैकड़ों विमान यात्रियों की जान पलक झपकते जा सकती थी। इसका एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। हादसे में इंडिगो और एयर इंडिया के विमान रनवे पर एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए।

वीडियो में देखा जा सकता है, इंडिगो का विमान 5053 हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतरा, जबकि एयर इंडिया का विमान AI657 अभी भी उड़ान भर रहा था। यह हादसा दो एयरबस A320neos के बीच हुआ। एयर इंडिया विमान को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरनी थी।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर इंडिया का विमान रनवे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इंडिगो का विमान पीछे से लैंडिंग कर रहा है। हालांकि, जब तक इंडिगो का विमान एयर इंडिया विमान के करीब पहुंचा, तब तक वह उड़ान भर चुका था। वीडियो से समझा जा सकता है कि एक ही रनवे पर एक ही समय में इन दोनों विमानों का इस तरह टेक ऑफ और लैंडिंग करना बेहद खतरनाक और एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता था।

घटना को लेकर एयर इंडिया ने क्या कहा?
एक ही रनवे पर टेक ऑफ और लैंडिंग की घटना को लेकर एयर इंडिया ने अपना पक्ष रखा है। एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि मुंबई से त्रिवेंद्रम जाने वाला AI657 विमान 8 जून को टेक-ऑफ रोल पर था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयर इंडिया के विमान को रनवे पर उतरने की अनुमति दे दी और उसके बाद टेक-ऑफ के लिए मंजूरी दे दी।

एयर इंडिया के विमान ने निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार टेक-ऑफ रोल जारी रखा। एयरलाइनों को दी गई मंजूरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की गई है। वहीं, इस घटना को लेकर डीजीसीए ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एटीसी स्टाफ को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button