इंदौर में भाजपा कार्यालय में लगी आग, नई सरकार के जश्न के दौरान हुई घटना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने की खुशियां पूरे भारत में मनाई जा रही हैं। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर पटाखे फोड़े गए। मिठाई बांटी गई और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर खुशियां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मनाई जा रहीं थीं। कुछ ही देर बाद चौथी मंजिल पर पटाखे चलने से आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

इंदौर बीजेपी कार्यालय की चौथी मंजिल पर लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया। ऊपरी मंजिल पर रखा पुराना सामान जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी देते हुए देपालपुर से विधायक मनोज पटेल ने बताया की मोदी द्वारा तीसरी बार शपथ लेने की खुशी मनाई जा रही थी।

तभी पटाखे भी छोड़े जा रहे थे। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। जिसने आग को काबू किया…मीडिया से बात करते हुए एसीपी ने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई और कोई बड़ा नुकसान भी नही हुआ। समय से फायर ब्रिगेड आ गई थी ,आग पर काबू समय से पा लिया गया।

Related Articles

Back to top button