मुंबई के विक्रोली में निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत

मुंबई से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यह हादसा मुंबई के विक्रोली इलाके की है। इस इलाके में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर विक्रोली इलाके के कैलाश बिजनेस पार्क में हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि पैरापेट (लोहे की बीम) और स्लैब का कुछ हिस्सा गिर गया था, जबकि निर्माणाधीन इमारत के कुछ हिस्से लट रहे थे। उन्होंने कहा, “फायरमैन ने खतरे में लटके ढांचे को हटा दिया।”

इससे पहले भी हुआ था हादसा
अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति (38) और 10 वर्षीय एक लड़के को राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पहले पांच जून को यहां माहिम इलाके में एक मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हुआ था।

Related Articles

Back to top button