कानपुर: युवक की गर्दन रेत कपली पुल के पास फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त…

कानपुर में पनकी हाईवे के पास कपली रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में युवक का खून से सना शव पड़ा मिला। फोरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार शव से बदबू न आने व घटनास्थल के आसपास खून के धब्बे न मिलने से की वजह से संभव है कि युवक की गुरुवार भोर में ही दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सुनसान होने की वजह से चुनी जगह
सूत्रों के अनुसार पुलिस मान रही है कि युवक की हत्या करने वालों को इस सुनसान इलाके के बारे में जानकारी थी। यही कारण है, कि घटना के बाद शव फेंकने के लिए हत्यारों ने इस स्थान को चुना होगा।

Related Articles

Back to top button