यूपी: अब जर्मनी और यूएस भी भेजा जाएगा लखनऊ का दशहरी आम

आम का निर्यात शुरू हो गया है, सीजन में आम की ग्यारह सौ कुंटल की पहली खेप हरदोई रोड स्थित रहमान खेड़ा मांगो पैक हाउस से कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से हवाई जहाज से जर्मनी के लिए शुक्रवार देर शाम को रवाना किया गया है। इसमें दशहरी बैगिंग वाला आम भेजा गया हैं।

विश्व के कई देशों में मलिहाबाद की दशहरी आम को खासा पसंद किया जाता है। इसके चलते यहां रहमान खेड़ा मैंगो पैक हाउस से आम की कई प्रजातियों का निर्यात किया जाता है। विदेशों में आम की दशहरी, चौसा, लंगड़ा, रामकेला, फजली, केसर, मल्लिका आदि प्रजातियों की खासी मांग रहती है। यहां से ऑस्ट्रेलिया,इटली, यूनाईटेड किंगडम, स्वीडन, फ्रांस, भूटान, नेपाल, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, जापान,जर्मनी आदि देशों को आम का निर्यात होता है। इस सीजन में मैंगो पैक हाउस से आम की पहली खेप शुक्रवार देर शाम को रवाना हो गई इस आम का प्रयोग खाने के लिए किया जाएगा। मैंगो पैक हाउस के जनरल अकरम बेग ने बताया कि सीजन में ग्यारह सौ कुंटल आम की पहली खेप शुक्रवार देर शाम को कंटेनर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया है। इस मौके पर भारत सरकार के निदेशक विपणन कपिल बिंद्रे,

उत्तर प्रदेश सरकार निदेशक कृषि विपणन ऋषिरेंद्र, संयुक्त निदेशक प्लांट क्वॉरेंटाइन लखनऊ डॉ जीबी सिंह,उप कृषि विपणन सलाहकार भारत सरकार गजेंद्र सिंह, सहायक निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार संजय कुमार मौजूद रहे। अकरम बेग ने बताया कि इस सीजन में यह पहली खेप है, जिसे विदेश भेजा गया है। इस मौके पर भारत सरकार के निदेशक विपणन कपिल बिंद्रे समेत कृषि विभाग के अधिकारी ऋषिरेंद्र, डॉ. जीबी सिंह, गजेंद्र सिंह और संजय कुमार मौजूद रहे।

यूपी का आम पहली बार यूएसए जाने को तैयार
टी. दामोदरन ने बताया कि यूपी का आम पहली बार 17 जून को अमेरिका भेजा जाएगा। रहमान खेड़ा परिसर से रेफर वैन से बंगलूरू के लिए आम रवाना किया जाएगा। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं शोध मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में वैन को भेजा गया।

Related Articles

Back to top button