नाटो प्रमुख पद की दौड़ से पीछे हटे रोमानियाई राष्ट्रपति

रोमानिया के राष्ट्रपति नाटो के अगले प्रमुख बनने की दौड़ से हट गए हैं। उनके हटने के बाद निवर्तमान डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे का अक्टूबर से दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन का महासचिव बनना लगभग तय हो गया है। रुटे की नियुक्ति पर आने वाले दिनों में नाटो राजदूतों की बैठक में या वाशिंगटन में नेताओं की बैठक में मुहर लग सकती है।

रोमानिया के राष्ट्रपति नाटो के अगले प्रमुख बनने की दौड़ से हट गए हैं। उनके हटने के बाद निवर्तमान डच प्रधानमंत्री मार्क रुटे का अक्टूबर से दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन का महासचिव बनना लगभग तय हो गया है।

रोमानिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने रुटे का समर्थन किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि राष्ट्रपति इओहानिस ने पिछले सप्ताह के अंत में नाटो को सूचित किया था कि वह इस रेस से हटने का इरादा रखते हैं। उनके हटने से रुटे के सामने की आखिरी वास्तविक बाधा दूर हो गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके समकक्ष नाटो के 75वें स्थापना दिवस पर 9-11 जुलाई को वाशिंगटन में मिलेंगे। रुटे की नियुक्ति पर आने वाले दिनों में नाटो राजदूतों की बैठक में या वाशिंगटन में नेताओं की बैठक में मुहर लग सकती है।

वह एक अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर काम शुरू करेंगे। नाटो महासचिव बैठकों की अध्यक्षता और 32 सदस्य देशों के बीच परामर्श का मार्गदर्शन करने के जिम्मेदार होते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सर्वसम्मति पर चलने वाला संगठन सही से कार्य कर सके।

Related Articles

Back to top button