काले चने फायदों के साथ स्वाद से भी भरपूर होते हैं। इन्हें आप नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक में शामिल कर सकते हैं। भिगोकर खाने व सब्जी के अलावा आप इनसे कबाब और पकौड़े भी बना सकते हैं। बारिश की रिमझिम फुहारों में चाय और पकौड़े मिल जाए, तो मजा ही आ जाता है। आलू, प्याज, गोभी, बैंगन, लौकी के पकौड़े आमतौर पर घरों में बनाए-खाए जाते हैं, लेकिन आप काले चनों से भी जायकेदार पकौड़े बना सकती हैं। शाम को लगने वाली छोटी-मोटी भूख में जब कुछ टेस्टी खाने का दिल करें, तो आप काले चने की कचरी या पकौड़े ट्राई कर सकते हैं।
काले चने की कचरी की रेसिपी
सामग्री- काले चने, हरी मिर्च, अदरक, प्याज, नमक, हरा धनिया, चावल का आटा, तलने के लिए तेल
बनाने का तरीका
- काले चने को रातभर भिगोकर रख दें।
- सुबह चने को अदरक के साथ बिना पानी के मिक्सी में पीस लें।
- एक बाउल में पीसे चने को निकालें।
- इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा प्याज, हरी धनिया, नमक, चावल का आटा और इच्छानुसार अमचूर पाउडर भी मिला सकते हैं।
- सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें।
- जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाए, तो उसमें इन पकौड़ों को सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
- इसे टोमैटो सॉस या धनिया-पुदीना की हरी चटनी के साथ सर्व करें।
- पकौड़े के ऊपर भी थोड़ा सा चाट मसाला बुरक सकते हैं।
काले चने के फायदे
- काले चने प्रोटीन से भरपूर होते हैं।
- काले चने में घुलनशील फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में रखता है।
- काले चने में फाइबर की मौजूदगी इसे डायबिटीज मरीजों के लिए भी फायदेमंद बनाती है।
- काले चने एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स का खजाना होते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखते हैं।
- इन सभी फायदों के लिए काले चने को जरूर करें अपनी डाइट में शामिल।