जिम ट्रेनर ने एक्सरसाइज कर रहे युवक के सिर पर दे मारी लोहे की रॉड

एक जिम ट्रेनर ने एक्सरसाइज के दौरान व्यक्ति के सर पर दे मारा लोहे का डंडा। व्यक्त घायल, जिम ट्रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई के मुलुंद में जिम करने गया एक व्यक्ति लहूलुहान होकर बाहर आया। जिम ट्रेनर ने व्यक्ति के सिर पर लोहे के डंडे से वार किया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

जिम में गलत एक्सरसाइज करना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा हो गया। श्री शिंदे जो कि मुलंड स्थित एक जिम में ट्रेनिंग के लिए जाते थे। बुधवार को वे रोजाना की तरह ही एक्सरसाइज करने पहुंचे। वहां जिम ट्रेनर उनकी मदद करते थे। लेकिन उस दिन उसके साथ कुछ अलग ही हुआ।

शिंदे का आरोप है कि जिम ट्रेनर उनको घूर रहा था। उनका और जिम ट्रेनर का आपस में किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं था। शिंदे का कहना है कि उन्होंने कई बार ट्रेनर से पूछा भी कि क्या वे गलत तरीके से एक्सरसाइज कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनर ने कोई जवाब नहीं दिया, बस वे उसे घूरते रहे।

अचानक से ट्रेनर ने आकर उसके सिर पर लोहे के डंडे से वार कर दिया। इसके बाद शिंदे अपना सिर पकड़कर बैठ जाता है। अन्य ट्रेनर और लोग दौड़कर आकर ट्रेनर को रोकते हैं। यह पूरा घटनाक्रम बुधवार का है। इसके बाद शिंदे को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका एमआरआई स्कैन किया गया, जिसकी रिपोर्ट से सामने आया कि उनकी खोपड़ी के बाईं ओर दो फ्रैक्चर हैं।

जिम के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद है। शिंदे की शिकायत के आधार पर जिम ट्रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हमला क्यों हुआ था, इसके पीछे का सही कारण नहीं पता चला है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट दावा कर रही हैं कि शिंदे का एक मजाक ट्रेनर को अच्छा नहीं लगा था, जिस कारण से वह नाराज था।

Related Articles

Back to top button