ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 23 जुलाई 2024 (मंगलवार) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये हैं। वर्ष 2017 से रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट हो जाते हैं। चूंकि, रोज सुबह 6 बजे इनके कीमत अपडेट होते हैं, ऐसे में गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही गाड़ी की टंकी फुल करवानी चाहिए।
सभी राज्यों में इनके दाम अलग होते हैं। दरअसल, पेट्रोल-डीजल जीएसटी दायरे में नहीं आते हैं। इन पर राज्य सरकार द्वारा वैट (Value Added Tax) लगाया जाता है। वैट की दरें अलग होती है, इस वजह से हर शहर में इनकी दरें अलग होती हैं।
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, महानगरों समेत अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दामदिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दामनोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर