‘सलार’ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ दो फिल्म करेंगे अजित कुमार

अजित कुमार के प्रशंसकों के लिए एक रोचक खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अजित कुमार निर्देशक प्रशांत नील के साथ दो-दो फिल्मों में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। इससे अजित कुमार के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि प्रशांत नील हिट फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ बना चुके हैं और उनके साथ अजित कुमार का काम करना रोमांचक हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजित कुमार ने प्रशांत नील से मुलाकात की है। दोनों का मिलना तब हुआ था, जब अजित कुमार अपनी नई फिल्म ‘विदा मुयार्ची’ की शूटिंग से कुछ दिन के लिए ब्रेक पर थे। अजित कुमार को लेकर प्रशांत नील के निर्देशन में बनने पहली फिल्म एक्शन ड्रामा हो सकती है।

दूसरी फिल्म के बारे में जानकर आप चौंक सकते हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजित कुमार ‘केजीएफ 3’ का हिस्सा बन सकते हैं। चर्चा है कि निर्देशक प्रशांत नील ने अपने दोनों प्रोजेक्ट के लिए अजित कुमार से तीन साल का समय भी मांगा है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों फिल्मों का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया जा सकता है।

प्रशांत नील के साथ अजित की पहली फिल्म को अस्थाई नाम ‘एके 65’ दिया जा सकता है, इसका काम अगले साल शुरू होगा और 2026 में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं, ‘केजीएफ 3’ उनकी 65वीं या 66वीं फिल्म हो सकती है। प्रशांत नील की बात करें तो वो इन दिनों ‘सलार 2’ पर काम कर रहे हैं।

अजित कुमार मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित ‘विदा मुयार्ची’ से तो चर्चा में बने ही हुए हैं। इसके अलावा वो गुड बैड अग्ली में भी अभिनय करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वो तीन-तीन भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन कर रहे हैं। अजित फिलहाल ‘विदा मुयार्ची’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Related Articles

Back to top button