आज वाराणसी और आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज यूपी के वाराणसी और आजमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फिर बाबतपुर एयरपोर्ट से आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। अखिलेश यादव आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके आगमन के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है।

आजमगढ़ में होंगे अखिलेश के कई कार्यक्रम
अखिलेश यादव आज अपने एक दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ में रहेंगे। वह सड़क मार्ग से आजमगढ़ जाएंगे। आजमगढ़ में अखिलेश के कई निर्धारित कार्यक्रम होंगे, जिसमें वह स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरे के दौरान अखिलेश यादव की कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों की संभावना है, जो पार्टी के आगामी योजनाओं और रणनीतियों को लेकर अहम भूमिका निभाएंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ प्रस्थान करेंगे। 

Related Articles

Back to top button