ट्रॉफी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे रोहित शर्मा और जय शाह, की विशेष पूजा-अर्चना

29 जून को भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचने हुए टी20 विश्‍व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्‍म किया था।

अब भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई सचिव जय शाह टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने विशेष पूजा-अर्चना की। रोहित शर्मा और जय शाह की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

7 रन से जीता था मुकाबला
टी20 विश्‍व कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था।
टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने सबसे ज्‍यादा 76 रन बनाए थे। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली थी।
जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी थी। हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्‍यादा 52 रन बनाए थे।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 3 शिकार किए थे। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 और अक्षर पटेल ने 1 शिकार किया था।

मुंबई में हुआ था भव्‍य स्‍वागत
भारतीय टीम ने पहली बार 2007 में टी20 विश्‍व कप जीता था। इसके बाद टीम ने टी20 विश्‍व कप 2024 में खिताब अपने नाम किया। इसके बाद भारतीय टीम का मुंबई में भव्‍य स्‍वागत हुआ था। मरीन ड्राइव पर टीम के स्‍वागत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। भारतीय टीम ने लंबे इंतजार के बाद आईसीसी का खिताब जो जीता था। इससे पहले भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी उठाई थी। साल 2011 में टीम इंडिया ने वनडे विश्‍व कप जीता था।

Related Articles

Back to top button