दिल्ली : देश के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर मांगे 500 रुपये, साइबर यूनिट में शिकायत दर्ज

X पर पोस्ट वायरल होने के एक दिन बाद मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ‘बनकर’ पैसे मांगने के मामले में एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर इकाई में शिकायत दर्ज की गई है।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए पोस्ट के स्क्रीनशॉट के अनुसार खुद को सीजेआई चंद्रचूड़ बताने वाला बहुरूपिया कनॉट प्लेस (सीपी) में फंसा हुआ था।

बहुरूपिया ने कहा कि उसे (सीजेआई) सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण कॉलेजियम बैठक में भाग लेने के लिए जाने के वास्ते तत्काल 500 रुपये की आवश्यकता है।

शिकायत के मुताबिक बहुरूपिये ने कहा- नमस्कार, मैं सीजेआई हूं और हमारी कॉलेजियम की एक जरूरी बैठक है। मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं। क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? अदालत पहुंचने के बाद मैं पैसे वापस कर दूंगा।

इसके बाद शीर्ष अदालत के अधिकारियों ने वायरल पोस्ट पर ध्यान दिया और दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button