मुंबई में रफ्तार का कहर, पानी के टैंकर से भिड़ी कार; तीन लोगों की मौत

मुंबई के चेम्बूर के गवनपाड़ा इलाके में तेज रफ्तार टोयटा ने पानी के टैंकर को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को नजदीक के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना का कारण तेज ड्राइविंग बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस स्टेशन के अधिकारी जांच कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों एक ही इलाके रहने वाले थे।

तीन बाइक सवार की हुई मौत 

इससे पहले मुंबई के गोरेगांव में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आरे कॉलोनी इलाके में मुंडा चौक के पास एक बाइक खंभे से टकरा गई। बाइक में तीन लोग सवार थे। एक्सीडेंट के बाद तीनों बाइक सवार में से दो की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, जबकि तीसरे शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एजेंसी ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि आरे पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button