दिल्ली: हर साल प्रदूषण की यही कहानी, आज एक्यूआई 352

राजधानी दिल्ली समेत आस पास के शहर गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद भी वायु प्रदूषण की चपेट में हैं। लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर है, जो बहुत खराब स्तर है। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है। गुरुवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक्यूआई का स्तर 352 दर्ज हुआ। वहीं अन्य इलाकों में भी हालात खराब हैं। जहां एक्यूआई 200 से ऊपर है। दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ वायु प्रदूषण समस्या हर साल होती है। फिलहाल, ग्रैप-2 के नियम दिल्ली में लागू हैं। लेकिन फिर भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है और मंगलवार की तुलना में 37 सूचकांक अधिक है। इस सीजन में 23 अक्तूबर का दिन सर्वाधिक प्रदूषित रहा।

वहीं, विवेक विहार, आईटीओ, द्वारका समेत 11 इलाकों में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया जो अति गंभीर श्रेणी है। डीटीयू व दिलशाद गार्डन में हवा बेहद खराब और पंजाबी बाग में हवा खराब श्रेणी में रही। सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि शनिवार तक दिल्लीवालों को बेहद प्रदूषित हवा में सांस लेनी पड़ेगी। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को उत्तर भारत में पराली जलाने की 600 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। ऐसे में दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 11.16 फीसदी रही। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के आंकड़ों के अनुसार प्रदूषण में खुले में कूड़ा जलने से होने वाले धुआं 1.267 फीसदी रहा, जबकि यातायात से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.555 फीसदी रही।

एनसीआर में एक्यूआई
दिल्ली——-364
गाजियाबाद—-305
नोएडा——-300
ग्रेटर नोएडा—-254
गुरुग्राम——-247
फरीदाबाद—–238
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

दिल्ली में अधिकतम एक्यूआई
-बवाना———500
-द्वारका———500
-आईटीओ——-500
-जहांगीरपुरी——500
-मंदिर मार्ग——-500
-नेहरु नगर——-500
-रोहिणी———500
-सिरी फोर्ट——-500
-सोनिया विहार—-500

Related Articles

Back to top button