धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, दीवाली पर आतिशबाजी से AQI 300 के पार

देश के तमाम बड़े शहरों में प्रदूषण की कोई कमी नहीं है। लेकिन दीवाली के मौके पर प्रदूषण का लेवल कई गुना ज्यादा बढ़ गया। दिल्ली में सुबह होते ही हर जगह सिर्फ प्रदूषण की धुंध दिखाई दे रही है। अगर कोई इंसान सांस का मरीज तो वह घर से बाहर ही न निकले क्योंकि उसको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच गई है। कई जगह तो एक्यूआई 350 पार कर गया है।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली

राजधानी दिल्ली में इस बार भी दीवाली पर आतिशबाजी पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था, इसके बावजूद दिल्ली और एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई। गुरुवार शाम ढ़लते ही लोग पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। नई दिल्ली इलाके में भी लोग जमकर आतिशबाजियां की। इस कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच गई। आनंद विहार और सरिता विहार में एक्यूआई लेवल 300 पार कर गया है। लोगों की आंखों में जलन महसूस हो रही है।

चेन्नई में वायु प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर

दिवाली पर पटाखे फोड़े जाने के कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। हवा की गुणवत्ता में इस गिरावट से सांस की समस्या वाले लोगों के लिए परेशानी पैदा हो गई है। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, चेन्नई के तीन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब हो गया है, मनाली में स्तर 254, अरुंबक्कम में 210 और पेरुंगुडी में 201 तक पहुंच गया है।

तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 201-300 के बीच एक AQI को “खराब” के रूप में वर्गीकृत करता है, जो श्वसन संबंधी असुविधा पैदा कर सकता है; 301-400 के बीच के स्तर को “बहुत खराब” के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जबकि 401-500 के बीच के स्तर को गंभीर माना जाता है। डॉक्टरों ने लोगों से प्रदूषण को कम करने के लिए त्योहार के दौरान पटाखों के उपयोग को सीमित करने का आग्रह किया है।

राजस्थान में खूब हुई आतिशबाजी

दीपावली के दिन राजस्थान के शहरों में जमकर आतिशबाजी हुई। जयपुर की हवा इस समय सबसे ज्यादा जहरीली है क्योंकि यहां का एक्यूआई 350 को पार कर गया है। जयपुर के अलावा राजस्थान के और भी कई जिलों में हवा गंभीर श्रेणी में है. राजसमंद में एक्यूआई 337, भिवाड़ी में 291, बीकानेर में 283, भरतपुर में 257, चुरू में 247, सीकर 237, हनुमानगढ़ में 235, धौलपुर 216 रिकॉर्ड किया गया.

कोलकाता में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक

कोलकाता में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार शाम से ही खराब है और गुरुवार की रात को प्रदूषण का स्तर खतरनाक रूप से उच्च स्तर पर पहुंच गया। लोगों ने दीवाली के अवसर खूब आतिशबाजी की है। बुधवार शाम को, कोलकाता में एक्यूआई का स्तर 100 को पार कर गया, जो संवेदनशील समूहों विशेषकर बुजुर्ग नागरिकों के लिए अस्वस्थ माना जाता है। एक्यूआई के स्तर में इसी तरह की गिरावट कोलकाता और निकटवर्ती हावड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों में देखी गई है।

पर्यावरण कार्यकर्ताओं के अनुसार, बुधवार शाम को शहर के अधिकांश स्थानों पर एक्यूआई का स्तर 100 को पार कर गया, जब पटाखे फोड़ना न्यूनतम था, यह अच्छी तरह से कल्पना की जा सकती है कि गुरुवार की रात जब पटाखे फोड़े जाएंगे तो स्थिति क्या होगी।

कोलकाता में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब

101 और 160 के बीच एक्यूआई स्तर नारंगी श्रेणी में आता है। इस स्तर पर, बुजुर्ग नागरिकों, बच्चों और अस्थमा जैसी श्वसन समस्याओं वाले लोगों को लंबे समय तक बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है। जैसा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान देखा गया है, कोलकाता में हवा की गुणवत्ता अक्टूबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह से खराब होने लगती है। शहर की सर्दियों से पहले हवा में प्रदूषकों के संचय में वृद्धि हुई।

Related Articles

Back to top button