जन्मदिन पर कई सालों बाद लोगों से मिलने नहीं आए Shah Rukh Khan

शाह रुख खान लाखों दिलों पर राज करते हैं। उनका भले ही हॉलीवुड से कोई नाता नहीं है, लेकिन उनके फैंस इंडिया के अलावा कई अलग देशों में हैं। किंग खान की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों-घंटों मन्नत के बाहर खड़े रहते हैं, लेकिन ये तभी हो पाता है, जब कोई खास मौका हो।

बीते दिन 2 नवंबर को बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके परिवार संग सिंपल तरीके से जन्मदिन मनाते हुए ‘किंग’ की फोटोज वायरल हुई, जिसमें गौरी खान और बेटी सुहाना खान केक कटवाते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि, हर साल की तरह इस साल भी शाह रुख खान अपने सबसे खास लोगों के साथ जन्मदिन मनाना नहीं भूले। वह बाहर आकर फैंस से तो नहीं मिल पाए, लेकिन शाह रुख ने कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस के चेहरे दोबारा खिल उठे।

शाह रुख खान ने अपने अंदाज से फिर जीत लिया सबका दिल

शाह रुख खान के जन्मदिन के खास मौके पर एक रात पहले से ही उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर फैंस की भीड़ इकठ्ठा होने लगती है। हालांकि, इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला। इस बार मन्नत के बाहर सन्नाटा दिखाई दिया। न तो शाह रुख बाहर आए और न ही उनके फैंस हर साल की तरह उनसे मिल पाए।

कई सालों के बाद उन्हें बालकनी में न देखकर फैंस निराश न हो, इसके लिए भी शाह रुख खान ने तोड़ निकाल लिया। पठान एक्टर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे हैं और उनके पीछे हजारों की भीड़ है। हालांकि, ये भीड़ मन्नत के बाहर खड़े फैंस की नहीं, बल्कि मुंबई के बांद्रा के एक फैन क्लब की है, जिसको अटेंड करने शाह रुख खान पहुंचे थे।

उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “आप सबका आने और मेरी शाम को स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद। उन सभी को मेरा प्यार जिन्होंने इस दिन को खास बनाया और जो नहीं बना सके, उन्हें भी मेरा ढेर सारा प्यार”।
जल्द ही इन फिल्मों में दिखेंगे शाह रुख खान
शाह रुख खान की बीते साल तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमें पठान, जवान और डंकी थी। इन तीनों में से दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। जवान तो दुनियाभर में साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने वाले शाह रुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना पहली बार उनके साथ काम कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button