जैतपुर के ग्राम पंचायत कोलमीछोट के अंदर घुसकर युवक ने तोड़फोड़ मचा दी। इस घटना को लेकर सचिव ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि युवक ने बीते कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत में एक आवेदन दिया था, जिसमें उसने जिक्र किया था कि उसे गौशाला हेतु सेट बनवाना है। जिसके लिए उसे शासकीय मदद दिलवाई जाए। सचिव ने अपना काम किया और कागज को आगे बढ़ा दिया, लेकिन उसके काम में समय लग रहा था, जिससे युवक नाराज हो गया और डंडा लेकर पंचायत कार्यालय पहुंच गया और उसने सचिव के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की करते हुए पंचायत में तोड़फोड़ की है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दरशिला चौकी अंतर्गत आने बाली कोलमीछोट ग्राम पंचायत के सचिव रामचरण जयसवाल ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि गांव के कमलेश तिवारी ने बीते कुछ दिनों पहले गौशाला सेट निर्माण के लिए आवेदन पंचायत में दिया था। ग्राम सभा में आवेदन प्राप्त होने के बाद कागजी कार्रवाई जारी थी। उसके सेट निर्माण की परमिशन सहित अन्य कागजात तैयार करवाए जा रहे हैं।
रविवार को कमलेश तिवारी लाठी लेकर पंचायत भवन पहुंचा और सचिव से पूछने लगा कि मेरे काम में कितना समय लगेगा, सचिव ने उसे प्रक्रिया बताई और कहां की जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसी बात को लेकर कमलेश नाराज हो गया और सचिव रामचरण से कहने लगा कि तुम मेरे काम में लापरवाही कर रहे हो। जिसके बाद उसने पंचायत में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। आरोपी ने सचिव के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की की। इसके बाद सचिव ने पंचायत के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और कमलेश ने बाहर से लाठी डंडे पत्थरों से पंचायत में रखी सामग्री को तोड़ना शुरू कर दिया। हो हल्ला सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर शांत किया। चौकी प्रभारी दरशिला राजकुमार ठाकुर ने बताया कि पंचायत सचिव की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।